देश

पूर्वी राजस्थान में फिर भारी बारिश का अलर्ट, जयपुर में तेज बरसात

जयपुर । प्रदेश के पूर्वी हिस्से में साेमवार काे भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लगातार दूसरे दिन अलर्ट जारी किया है। जयपुर समेत पूर्वी राजस्थान में रविवार से शुरु हुआ तेज बारिश का सिलसिला सोमवार सुबह भी जारी रहा। जयपुर, करौली, भरतपुर, दौसा, टोंक और सवाई माधोपुर के स्कूलों में साेमवार छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। धौलपुर में अगले आदेश तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। तेज बारिश और ओवरफ्लो होते बांध-नदियों को देखते हुए जयपुर कलेक्टर ने जलभराव क्षेत्रों नदी, नालों, पोखरों और नहरों के आस-पास भ्रमण, नहाने के लिए न जाने की अपील की है।

साेमवार काे जयपुर समेत सात जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। राजधानी में सोमवार दाेपहर से एक बार फिर तेज बारिश शुरू हाेने के बाद शहर में जन जीवन ठहरने लगा है। जयपुर शहर के साथ ग्रामीण इलाकाें समेत कई जगह पर तेज बरसात हाे रही है। भारी बारिश के कारण शहर की सड़कों पर पानी भर गया। अंडरपास में ड्रेनेज सिस्टम ब्लॉक होने से पानी आवाजाही प्रभावित हो गई। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने साेमवार सुबह जल भराव प्रभावित इलाकों का दौरा किया। जवाहर नगर कच्ची बस्ती टीला नंबर 6,7 सहित कई इलाकों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को जल भराव प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जयपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान साढ़े चार इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। जयपुर के कानाेता बांध में रविवार काे पांच युवकाें के डूबने से माैत हाे गई थी।

इधर, सवाई माधोपुर के बौंली उपखंड में हिंदूपुरा गांव में सोमवार सुबह करीब तीन बजे बांध की मिट्टी की पाल तेज बहाव के कारण टूट गई। डैम की पाल करीब 3-4 फीट टूटने से पानी तेज बहाव के साथ आसपास के इलाकों में पहुंचा और चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। पानी भरने के कारण हिंदूपुरा और हथडोली पंचायतों के बीस से ज्यादा गांव को जोड़ने वाली कोली मोहल्ला पुलिया से आवागमन बाधित हो गया है। टोंक इलाके में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण जयपुर-कोटा नेशनल हाइवे-52 सरोली मोड़ चौराहा और दूनी रोड पर जलमग्न हो गया। दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 162 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। यहां भारी बारिश के कारण डिडवाना गांव में दौसा-गंगापुर सिटी रेल परियोजना के तहत प्रदेश की सबसे लंबी रेल सुरंग के पास मिट्टी ढहकर रेलवे ट्रैक पर आ गई। रेल कर्मचारियों ने ट्रैक से मिट्टी हटाई।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले चाैबीस घंटे में बीस लोगों की मौत हुई है। इसमें अट्ठारह लोगों की डूबने से जान गई है जबकि मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत हुई है। इनमें भरतपुर में सात, जयपुर में पांच, झुंझुनूं में तीन, करौली में तीन, जोधपुर में एक और बांसवाड़ा में एक मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button