देश

हुड्डा, सैयद नासिर हुसैन, गौरव वल्लभ का प्रवक्ता पद से इस्तीफा

Listen to this article

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जारी चर्चाओं के बीच पार्टी के 3 प्रवक्ताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिन तीन प्रवक्ताओं ने अपना इस्तीफा दिया है उनमें दीपेंद्र हुड्डा, सैयद नासिर हुसैन और गौरव वल्लभ का नाम शामिल है। इस बात की जानकारी देते हुए गौरव वल्लभ ने कहा कि हम तीनो कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो। इस मौके पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जिस दिन मैंने अपना नामांकन दाखिल किया, मैंने उदयपुर में लिए गए पार्टी के ‘एक व्यक्ति एक पद’ के फैसले के अनुरूप अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मैं आज आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपना अभियान शुरू करता हूं।

खड़गे ने अपने बयान में कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई है, अमीर और अमीर हो रहा है जबकि गरीब और गरीब होता जा रहा है, आठ वर्षों में भाजपा ने एक भी वादा नहीं निभाया। उन्होंने कहा कि मैं गांधी परिवार और कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ विचार-विमर्श करूंगा तथा उस पर अमल भी करूंगा। उन्होंने इस धारणा को भी खारिज कर दिया कि उन्हें गांधी परिवार का समर्थन हासिल है। खड़गे ने दावा किया कि वह इस चुनाव में किसी के विरोध में नहीं, बल्कि पार्टी को मज़बूत करने के लिए उतरे हैं। आपको बता दें कि खड़गे के खिलाफ पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर चुनाव मैदान में हैं। यदि पार्टी के इन दोनों नेताओं में से कोई भी एक अपना नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसमें 9,000 से अधिक डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) मतदान करेंगे। मतगणना 19 अक्टूबर को होगी।

दूसरी ओर शशि थरूर ने कहा है कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के उम्मीदवारों के बीच सार्वजनिक बहस के लिए तैयार हूं, इससे पार्टी में लोगों की दिलचस्पी पैदा होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के उम्मीदवारों के बीच विचारों का आदान-प्रदान पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के दिलों में नेहरू-गांधी परिवार की हमेशा खास जगह रही है और रहेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button