जेएनवीयू : बीए, बीएड और बीएससी बीएड की परीक्षाएं 13 से शुरू होगी
जोधपुर । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों में बीए बीएड द्वितीय वर्ष और चतुर्थ वर्ष की परीक्षाएं 13 अगस्त से शुरू होगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो जीएस शेखावत ने बताया कि बीए और बीएससी बीएड प्रथम वर्ष, बीए बीएड तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 14 अगस्त से होगी। बीएससी बीएड द्वितीय और चतुर्थ वर्ष की परीक्षाएं 21 अगस्त से और बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा 28 अगस्त से शुरू होगी। इनके प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। विस्तृत समय-सारणी का अवलोकन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर किया जा सकता है। केवल उन्हीं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे जिन्होंने समय पर परीक्षा आवेदन की हार्डकापी (प्रिन्ट कॉपी) सबन्धित सग्रंहण केन्द्र/महाविद्यालय पर जमा करवाकर ऑनलाइन प्रसारित एवं सत्यापित करवाई है।
अंतिम तिथि 10 अगस्त तक बढ़ी
जय नारायण व्यास विवि के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक स्तर (प्रथम सेमेस्टर) के लिए (नई शिक्षा नीति के अनुसार) जारी द्वितीय वरीयता सूची के दस्तावेज सत्यापन करने और विलम्ब शुल्क के साथ प्रवेश शुल्क जमा कराने की तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी है। जिन विद्यार्थियों ने दस्तावेज सत्यापन व शुल्क जमा नहीं करवाया है, वे दस अगस्त तक सत्यापन व शुल्क जमा करवा सकेंगे। इसी तरह जेएनवीयू के सायंकालीन अध्ययन संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बीकॉम (प्रथम सेमेस्टर) में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। विद्यार्थी विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।