देश

राष्ट्रपति मुर्मू आज आएंगी जयपुर, राजभवन में राजस्थानी व्यंजनों से होगा सत्कार

Listen to this article

जयपुर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सुबह करीब 11 बजे एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचेंगी। वे सुबह 11ः30 बजे मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) के 18वें दीक्षान्त समारोह को संबोधित करेंगी। दीक्षान्त समारोह एमएनआईटी परिसर स्थित ओपन एयर थियेटर में होगा, जिसमें राष्ट्रपति के साथ ही राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी बतौर अतिथि शामिल होंगे।

दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में बीटेक, बीआर्क, एमटेक, एमप्लान, एमबीए, एमएससी व पीएचडी कर चुके विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाएंगी। समारोह में राष्ट्रपति मुर्मु 600 छात्रों के रहने की क्षमता वाले अरावली हॉस्टल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी करेंगी। इसके बाद वे राजभवन जाएंगी और अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे यहां से इंदौर रवाना हो जाएंगी। राष्ट्रपति को राजभवन में राजस्थानी व्यंजन परोसे जाएंगे। राष्ट्रपति भवन की ओर से उनके दोपहर के भोजन के लिए मीनू राजभवन आया है। उनके भोजन में कैर सांगरी और गट्टे की सब्जी के साथ चूरमा आदि व्यंजन भी शामिल होंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button