देश

राजस्थान हाई कोर्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होने प्रधानमंत्री आज जाेधपुर आएंगे

Listen to this article

जाेधपुर । राजस्थान हाई कोर्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार दोपहर 3:30 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। वे महाराष्ट्र में लखपति दीदी कार्यक्रम में शामिल होकर सीधे जोधपुर आएंगे। झालामंड स्थित हाई कोर्ट परिसर में वे करीब सवा घंटे तक रुकेंगे। वे यहां राजस्थान हाई कोर्ट म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का विमान अपराह्न साढ़े तीन बजे जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर लैंड करेगा। इसके बाद करीब आधे घंटे तक वे एयरफोर्स स्टेशन पर ही रुकेंगे। शाम 4.30 बजे हाई कोर्ट पहुंचेंगे। यहां करीब सवा एक घंटे रुकेंगे। शाम 5.50 बजे हाईकोर्ट परिसर से रवाना होकर 6.10 बजे एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े सहित अन्य मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। हाई कोर्ट प्रशासन के अनुसार समारोह में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायाधीश पंकज मित्थल, ऑगस्टीन जार्ज मसीह, न्यायाधीश संदीप मेहता तथा केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल उपस्थित रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी कार्यक्रम में शामिल होने जोधपुर आएंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए शहर में जोधपुर रेंज के अलावा आसपास के जिलों से पुलिस का जाब्ता मंगवाया गया है। शहर में गश्त और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। कायर्क्रम काे लेकर प्रधानमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट भी किया है। उन्होंने राजस्थान हाई कोर्ट को इसके लिए बधाई दी है। जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि शहर में दाे घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम रहेगा।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी पांच अक्टूबर 2023 को जोधपुर दौरे पर आए थे। इस दौरान पीएम ने जोधपुर में 5900 करोड़ रुपए की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। उन्होंने जोधपुर एम्स में 350 बेड वाले ट्रॉमा सेंटर, क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया था। जोधपुर हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक नए टर्मिनल की बिल्डिंग की आधारशिला भी रखी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने 1135 करोड़ की लागत से बना आईआईटी जोधपुर भी राष्ट्र का समर्पित किया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button