हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में शिवसेना ने बांग्लादेश का पुतला फूंका
बिजनौर: शिवसेना की एक बैठक शिवसेना के क्षेत्रीय कार्यालय ग्राम बागड़पुर में हुई, बैठक के बाद सभी शिव सैनिक बांग्लादेश के खिलाफ नारे लगाते हुए धनोरा चांदपुर रोड पर पहुंचे और वहां पर सभी शिव सैनिकों ने बांग्लादेश का पुतला फूंका | बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा के लिए शिवसैनिकों ने प्रधानमंत्री से सैन्य कार्यवाही की मांग भी की है |
शिवसैनिकों की ओर से किये गये जोरदार प्रदर्शन के पीछे बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू अल्पसंख्यकों पर किये जा रहे हिंसक हमलों को रूकवाने के लिए भारत सरकार की ओर से प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग रही | प्रधानमंत्री से हिंदुओं की जान माल की सुरक्षा करने की मांग की गयी | बांग्लादेश में आन्दोलन के नाम पर हिंदुओं को निशाना बनाया जाकर लगातार उन पर हो रहे हमलों के न रूकने से नाराज पश्चिमी उत्तर में सहित विभिन्न जनपद मुख्यालयों पर शिवसैनिकों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री जी के स्तर से इस मामले में कठोर कार्यवाही किये जाने को लेकर प्रदर्शन किया