
जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जोधपुर से वाराणसी जा रही मरूधर एक्सप्रेस (14854) में मंगलवार सुबह अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब यात्रियों ने एक बोगी के पहिए से चिंगारी और धुएं का गुबार उठते देखा। ट्रेन जब सुबह 8:27 बजे जौनपुर जंक्शन से रवाना होकर सिटी स्टेशन के पास पहुंची, तभी बोगी संख्या 202617 से तेज धुआं निकलने लगा। घबराए यात्रियों ने शोर मचाया, जिससे सतर्क गार्ड ने तुरंत ट्रेन को रुकवाया।
गार्ड ने अग्निशमन यंत्र से बुझाई आग, सावधानी बरती गई
ट्रेन रुकते ही गार्ड ने स्थिति का जायजा लिया और अग्निशमन यंत्र की मदद से आग बुझाकर पहिए को ठंडा किया। जांच में पता चला कि ब्रेक बैंड जाम हो जाने के कारण तेज घर्षण से धुआं और चिंगारी निकल रही थी। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए ट्रेन को धीरे-धीरे जौनपुर जंक्शन लाया गया, जहां ब्रेक को रिलीज कर पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
एक मालगाड़ी को रोककर प्रबंधन ने किया यातायात नियंत्रित
इस घटना के चलते किसी भी यात्री ट्रेन को रोका नहीं गया, लेकिन मरूधर एक्सप्रेस को सुरक्षित निकालने के लिए एक मालगाड़ी को आउटर पर 30 मिनट के लिए रोका गया। स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में थी और किसी भी यात्री को कोई परेशानी नहीं हुई। सुरक्षा जांच पूरी करने के बाद ट्रेन को समयानुसार वाराणसी के लिए रवाना किया गया।