देश
कार्तिक मास में गोविन्द देवजी मंदिर में बदलेगा झांकियों का समय
जयपुर । कार्तिक मास बुधवार बुधवार से शुरू हो रहा है और इसी के साथ ही आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर के समय और व्यवस्थाओं में परिवर्तन हो जाएगा। जानकारी के अनुसार कार्तिक मास में ठाकुर श्रीजी की विशेष पूजा एवं दर्शन का महत्व बताया गया है । विशेष रूप से ठाकुर जी की मंगला झांकी के दर्शन करने का एक ख़ास महत्व है।
मंदिर सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया की 16 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक मंगला झांकी के दर्शन प्रातः 04.15 बजे से प्रातः 05.30 बजे तक होंगे। 16 अक्टूबर को मंदिर में शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया जायेगा। इस दिन ठाकुर श्रीजी का प्रातः काल मंगला झांकी पश्चात पंचामृत अभिषेक किया जायेगा। इसके पश्चात ठाकुर श्रीजी को शरद पूर्णिमा की सुनहरे गोटे की सफ़ेद पार्चा जामा पोशाक एवं विशेष अलंकार श्रृंगार एवं मुकुट धारण कराया जायेगा।