देश

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभा यात्रा के दौरान आज बदलेगी यातायात व्यवस्था

Listen to this article

जयपुर । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में आज शाम को शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा। शोभायात्रा की सन्त, महन्त, अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों द्वारा मुख्य स्थलों पर आरती उतारी जाती है। शोभायात्रा के दौरान जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी।

जानकारी के अनुसार शोभा यात्रा गोविन्द देव जी मन्दिर प्रांगण से रवाना होकर जलेबी चौक- बान्दरवाल गेट- बडी चौपड़- जौहरी बाजार- सांगानेरी गेट- बापू बाजार- न्यूगेट चौराहा- चौड़ा रास्ता- त्रिपोलिया गेट- छोटी चौपड़- चांदपोल बाजार- बगरूवालों के रास्ते से होकर श्री गोपीनाथ जी के मन्दिर पहुंचेगी।

जयपुर ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शोभायात्रा के मार्ग पर आज शाम चार बजे से हवामहल बाजार, जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, चांदपोल बाजार, बगरुवालों के रास्ते में सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग निषिद्ध रहेगी। शाम चार बजे से घाटगेट चौराहा, बड़ी चौपड़, रामगढ़ मोड़, सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, संजय सर्किल व गलतागेट से टैम्पो, मिनी/सिटी बसे व अन्य मध्यम श्रेणी के वाहनोंं का परकोटे में प्रवेश निषेध रहेगा। सांगानेरी गेट से बड़ी चौपड़ होकर जाने वाली मिनी/सिटी बसे घाट गेट, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली बाईपास, धोबी घाट, रामगढ़ मोड़ होकर आमेर की तरफ जा सकेगी। संजय सर्किल से रामगंज व आमेर की तरफ जाने वाली मिनी बस, सिटी बस संसार चंद्र रोड, एम.आई रोड, घाट गेट, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली बाई पास, धोबी घाट, रामगढ़ मोड़ होकर आमेर की तरफ जा सकेगी। शोभायात्रा के बांदरवाल गेट पर पहुंचने से पूर्व सुभाष चौक से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को सुभाष चौक से चार दरवाजा की तरफ एवं बड़ी चौपड़ से सुभाष चौक की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ एवं त्रिपोलिया की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

शोभायात्रा के बड़ी चौपड़ पर पहुंचने से पूर्व रामगंज चौपड़, सांगानेरी गेट एवं त्रिपोलिया की तरफ से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा। बापू बाजार में प्रवेश से पूर्व न्यू गेट से बापू बाजार की तरफ ट्रैफिक नहीं जाने दिया जायेगा। इसी प्रकार शोभायात्रा का अगला हिस्सा न्यू-गेट पहुंचने से पूर्व रामनिवास बाग चौराहा से तथा नेहरू बाजार से व त्रिपोलिया टी पॉइंट से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक चौड़ा रास्ता नहीं आ सकेगा।

शोभायात्रा के त्रिपोलिया गेट पहुंचने से पूर्व बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया व छोटी चौपड़ से त्रिपोलिया टी-पॉइंट की तरफ किसी भी प्रकार का ट्रैफिक त्रिपोलिया बाजार में नहीं आ सकेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button