देश

दौसा में नहाते वक्त तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

दौसा । दौसा के चावण्डेडा गांव में बुधवार दोपहर तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटनाक्रम का पता चलते ही आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बच्चों तालाब से बाहर निकाल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया।

सदर थाना इंचार्ज सोहनलाल ने बताया कि स्कूलों की छुट्टी होने के कारण कई बच्चे खेलते हुए तालाब के पास पहुंच गए। जिनमें से कान्हाराम (12) पुत्र लक्ष्मण मीणा व मगन सिंह (10) पुत्र सोहन सिंह तालाब नहाने उतर गए। जिनके तालाब में डूबने की सूचना मिलते ही ड्यूटी ऑफिसर सुरज्ञान सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। इससे पहले स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाल इलाज करवाने अस्पताल के लिए रवाना हो गए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तालाब में चिकनी मिट्टी होने के कारण दोनों बच्चे दलदल में फंस गए। इससे उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कान्हा मीणा इकलौता बेटा था, ऐसे में उसकी मौत के बाद परिजन गमजदा हैं। वहीं डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि तालाब में नहाते वक्त डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। परिजनों की सहमति के अनुसार पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाकर शव सुपुर्द किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button