पांडुपोल और भर्तृहरि बाबा के तीन दिवसीय मेले का केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया शुभारंभ
अलवर । सरिस्का स्थित पांडुपोल हनुमान जी महाराज का मेला 10 सितंबर को और भर्तृहरि बाबा का मेला 11 सितंबर को है। जिला कलेक्टर की औऱ से 10 सितंबर का जिले में सार्वजनिक अवकाश हैं। सोमवार सुबह केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मेले का शुभारंभ किया। आज से तीन दिवसीय मेला प्रारंभ हो गया है। तीन दिवसीय मेले में लाखों लोग दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। पुलिस और प्रशासन की ओर से मेले को देखते हुए माकूल व्यवस्था की गई है। जंगल व भराव वाले क्षेत्र में लोगों के जाने पर रोक लगाई गई है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, पूर्व विधायक जयराम जाटव, रोहिताश घांघल, संजय नरुका, पेमाराम सैनी, राजेश कृष्ण सिद्ध सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
मेले में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए समाजसेवी संस्थाओं की ओर से प्याऊ औऱ भंडारे का आयोजन किया गया है। मेले में बड़ी संख्या में बाहर के लोग भी खिलौने सहित अन्य सामान बेचने के लिए आए हुए हैं। मेले में लकड़ी के खिलाैने सहित घरेलू वस्तुएं बिक रही हैं।