देश
हम नहीं कह रहे कि हम सड़कें अवरुद्ध कर देंगे: सरवन सिंह पंधेर
चंडीगढ़। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सीमाओं पर भारी अवरोधक लगाए जाने पर कहा है कि पंजाब, हरियाणा की सीमाएं अंतरराष्ट्रीय सीमा की तरह लग रही हैं। दिल्ली चलो’ मार्च पर कहा किसान नेता ने कहा हम नहीं कह रहे हैं कि हम सड़कें अवरुद्ध कर देंगे, सरकार खुद सड़कें अवरुद्ध कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में किसानों को ‘प्रताड़ित’ कर रही है।