उत्तर प्रदेशमहराजगंज

गड़ौरा समिति में खाद घोटाले का पर्दाफाश, सचिव सस्पेंड

ग्रामीणों की सतर्कता से पुलिस ने पकड़ा खाद लदी ट्रैक्टर ट्रॉली

जन एक्सप्रेस / महराजगंज: ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के गड़ौरा साधन सहकारी समिति में गुरुवार को दिन दहाड़े खाद की कालाबाजारी का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों की सतर्कता से समिति परिसर से अवैध रूप से खाद ले जाने की कोशिश नाकाम हो गई। बताया जा रहा है कि समिति में ट्रक से लाए गए खाद को गोदाम में डंप करने के बजाय सीधे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लोड किया जा रहा था। इसी दौरान किसानों को संदेह होने पर ट्रैक्टर को रोककर पूछताछ की। आरोप है कि खाद तस्करों के साथ समिति के सचिव की मिलीभगत से बिना किसी अधिकृत अनुमति के खाद से भरी बोरियाँ चोरी-छिपे बाहर निकाली जा रही थीं। मौके पर बढ़ती भीड़ ने हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत खाद की बड़ी खेप को ठूठीबारी पुलिस प्रशासन के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस ने खाद व वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस बाबत प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर खाद लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को कोतवाली लाया गया है। घटना की जानकारी कॉपरेटिव के अधिकारियों को दे दी गई है।

समिति के सचिव पर किसानों ने लगाए गंभीर आरोप:
वर्तमान में गड़ौरा समिति और साधन सहकारी समिति ठूठीबारी में सचिव पद पर विक्की यादव नियुक्त हैं। किसानों का आरोप है कि खाद तस्करों के साथ समिति के सचिव की मिलीभगत से नियमों को ताक पर रखकर खाद को अवैध तरीके से बाहर निकाला जा रहा था। किसानों का कहना है कि सचिव ने समिति की पूरी व्यवस्था को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है।

खाद वितरण पर मंडरा रहा सवालिया निशान:
ग्रामीणों ने साफ आरोप लगाया है कि समिति जिम्मेदार सचिव ही इस पूरे खेल में शामिल हैं। यदि किसानों की तत्परता न होती तो खाद की यह खेप चुपचाप बाहर निकाल दी जाती। किसानों का कहना है कि यदि इसी तरह जिम्मेदार लोग मिलीभगत कर खाद की कालाबाजारी करेंगे तो किसानों तक समय से खाद कैसे पहुंचेगी। हालांकि पुलिस प्रशासन और कॉपरेटिव विभाग की जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से समिति में व्याप्त भ्रष्टाचार का एक बड़ा चेहरा जरूर उजागर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button