देश

एसडीएम बनी ने शांति यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कठुआ । शिक्षा विभाग ने जीएचएस बनी में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू की शांति यात्रा और शांति चिन्ह प्रतीक का स्वागत किया।

इस अवसर पर डीडीसी बनी रीता देवी, एसडीएम सतीश शर्मा, जेडईओ चमन लाल, जेडईपीओ मोहम्मद हुसैन पैरी, प्रिंसिपल एचएसएस बनी, हेडमास्टर जीएचएस बनी, जेडआईसीसी नरिंदर कुमार सहित अन्य मौजूद थे और हजारों छात्रों ने एक रैली निकाली और भारत माता की जय के नारे लगाए। एसडीएम बनी सतीश शर्मा ने बनी में शांति यात्रा चिन्ह को रवाना किया। जब यात्रा शिक्षा क्षेत्र बनी से गुजरी तो सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों और विभिन्न स्कूलों के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसे पूरे केंद्र शासित प्रदेश में गांधी महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। शांति यात्रा, जो जिला पुंछ से शुरू हुई, जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए बनी पहुंची, इसका उद्देश्य महात्मा गांधी के संदेश का प्रचार करना है, विशेष रूप से सत्य और अहिंसा के उनके दर्शन पर जोर देना।

इस अवसर पर बोलते हुए डीडीसी रीता देवी और एसडीएम बनी सतीश शर्मा ने कहा कि शांति यात्रा सत्य, अहिंसा और प्रेम के गांधीवादी दर्शन का प्रसार करेगी। जेडईओ बनी चमन लाल ने कहा कि कठुआ जिले में शांति यात्रा स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू से पहले से तैयार रूट योजना के अनुसार जोन बनी, बसोहली, महानपुर, लखनपुर, कठुआ, बरनोटी, मढ़हीन और हीरानगर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से होकर गुजरेगी। जिला सांबा की आगे की यात्रा के लिए 27 सितंबर 2023 को एचएसएस कूटा में समाप्त होगी। महात्मा गांधी के 154वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्कूल शिक्षा विभाग ने वार्षिक शांति यात्रा का आयोजन किया है, जो जम्मू संभाग के सभी 10 जिलों को कवर करेगी और 02 अक्टूबर 2023 को जम्मू में समाप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button