UP POLICEउत्तर प्रदेशजौनपुरभ्रष्टाचार
जंघई पुलिस चौकी पर दलाल राज, कानून के नाम पर लूट!
सोशल मीडिया पर लेनदेन का ऑडियो हुआ वायरल। क्षेत्र में वायरल ऑडियो बना चर्चा का विषय..

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: मीरगंज थाना क्षेत्र के जंघई पुलिस चौकी पर इन दिनों पैसे के लेन-देन को लेकर दलाल सक्रिय हैं। जिसका जीता जागता सबूत सोशल मीडिया पर आडियो वायरल से हुआ है।
आडियो में एक घटना को लेकर कथित दलाल द्वारा पैसा लेकर पुलिस चौकी से एक आरोपी को छूडवा देने व 11 हजार के बाद और पैसे का डिमांड करने का आडियो वायरल हुआ है जब दोबारा पैसा का डिमांड होने पर आरोपी द्वारा दलाल से न देने पर दलाल कार्रवाई की बात करने पर आरोपी द्वारा पैसा वापस मांगा गया। और चौकी में पुनः बैठाने को राजी होना स्पष्ट सुनाई जा सकता है।
अब देखना यह है की पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा इस चौकी पर लूट घसोट का संज्ञान कब लिया जाता है या इसी तरह दलालो का खेल कुछ चंद पुलिस कर्मियों द्वारा चलता रहेगा..!






