देश
नगर निगम संचालित मेडिकल कॉलेज का नामकरण मोदी के नाम पर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के एक शिक्षा ट्रस्ट द्वारा संचालित एक मेडिकल कॉलेज का नामकरण बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर किया गया। मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट (एमईटी) अहमदाबाद के मणिनगर इलाके में कॉलेज संचालित करता है। नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेश बारोट ने कहा, ‘‘अब, शहर के मणिनगर इलाके में ‘एएमसी एमईटी मेडिकल कॉलेज’ को ‘नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज’ के नाम से जाना जाएगा जो एएमसी द्वारा चलाए जा रहे एलजी अस्पताल के परिसर से संचालित होता है।”






