देश

दीपावली स्नेह मिलन, सम्मान समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव 24 नवम्बर काे, पोस्टर विमोचन

Listen to this article

जयपुर । अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन प्रदेश इकाई राजस्थान के तत्वावधान में 24 नवम्बर को आयोजित होने वाले दीपावली स्नेह मिलन, सम्मान समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव के सफल आयोजन के लिए संस्था के प्रदेश, जिला,महिला, युवा पदाधिकारियों ने बुधवार सुबह मोती डूंगरी गणेश मंदिर पर एकत्रित होकर गणेश निमंत्रण के साथ पोस्टर विमोचन किया और साथ ही इसी कड़ी में एएमआरसी हॉस्पिटल किरण पथ मानसरोवर पर मेडिकल कैंप भी आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने निशुल्क जांच कराई।

प्रदेश महामंत्री केशव गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन प्रदेश इकाई राजस्थान के तत्वावधान में 24 नवम्बर को आयोजित होने वाले दीपावली स्नेह मिलन, सम्मान समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते बुधवार को मोती डूंगरी श्री गणेश मंदिर पर भगवान गणेश को निमंत्रण दिया गया है।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पवन लश्करी ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज को एक मंच पर लाना है जिससे कि राजनीतिक पार्टियों पर भी वैश्य एकता का दबदबा बने।

पोस्टर विमोचन के दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पवन लश्करी,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री केशव गुप्ता, प्रदेश मंत्री पंकज गुप्ता, महिला प्रभारी पुष्पा मंगल, शरद गुप्ता जयपुर संभाग प्रभारी,जिला अध्यक्ष राजेश ताम्बी, अशोक गुप्ता,वार्ड अध्यक्ष जिनेश जैन , वार्ड अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष इंजीनियर विक्रम गुप्ता सहित अनेक गणमान्य वेश्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button