देश

बारिश ने अटकाया रोडा, ट्रेनें की रद्द : कइयों के बदले रूट

Listen to this article

जयपुर । राजस्थान में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-वस्त है। वहीं सबसे अधिक असर रेल यातायात पर दिख रहा है। खासकर जोधपुर मंडल की कई ट्रेनें इन दिनों प्रभावित है। कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, कुछ के रूट बदले गए हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जोधपुर मण्डल के केरला-रोहट, मारवाड खारा-मारवाड़-बीठडी और फलौदी-मलार के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

यह ट्रेन रहेगी रद्द (प्रारम्भिक स्टेशन से)

ट्रेन संख्या 12461, जोधपुर-साबरमती 07अगस्त को,ट्रेन संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर 08 अगस्त को, ट्रेन संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती 07 अगस्त को,ट्रेन संख्या 04841, जोधपुर-भीलड़ी 07 अगस्त को, ट्रेन संख्या 04842, भीलड़ी-जोधपुर 07अगस्त को,ट्रेन संख्या 12462, साबरमती-जोधपुर 07 अगस्त को रद्द रहेगी।

यह आंशिक रद्द ट्रेनें

ट्रेन संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम 07 अगस्त को जैसलमेर के स्थान पर जोधपुर से संचालित होगी। अर्थात् यह जैसलमेर-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

इनके बदले रूट (प्रारम्भिक स्टेशन से)

ट्रेन संख्या 19055, वलसाड-जोधपुर 06 अगस्त को वलसाड से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बदले रूट महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी होकर संचालित होगी।

ट्रेन संख्या 16508, बेंगलुरु-जोधपुर 05 अगस्त को बेंगलुरु से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी होकर संचालित होगी।

ट्रेन संख्या 20476, पुणे-बीकानेर 06 अगस्त को पुणे से प्रस्थान करने वाली ट्रेनें परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी होकर संचालित होगी।

ट्रेन संख्या 16533, जोधपुर-बेंगलुरु 07अगस्त को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग लूनी- समदडी-भीलडी-पाटन- महेसाना होकर संचालित होगी।

ट्रेन संख्या 19224, जम्मू तवी-गांधीनगर कैपिटल 06 अगस्त को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग लूनी- समदडी-भीलडी-पाटन- महेसाना होकर संचालित होगी।

ट्रेन संख्या 07054, लालगढ़-काचीगुड़ा स्पेशल 06अगस्त को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी- समदडी-भीलडी-पाटन- महेसाना होकर संचालित होगी। ट्रेन संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर 07 अगस्त को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन मेड़ता रोड-फुलेरा-अजमेर होकर संचालित होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button