भीलवाड़ा में उत्साह-उमंग के साथ निकली तिरंगा रैली
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले में रविवार काे भव्य तिरंगा वाहन रैली निकाली गई। जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत और सीईओ परिषद शिवपाल जाट ने तिरंगा लहराते हुए का रैली की शुरूआत की।
पुलिस लाइन से शुरू हुई यह रैली, अजमेरी तिराया, कलेक्ट्रेट, सेशन कोर्ट चैराहा, रेलवे स्टेशन, गोल प्याऊ चैराहा होते हुए सूचना केंद्र पर समाप्त हुई। रैली में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक विमल सिंह, एएसपी, एसएचओ, साइकिल प्रेमी, स्काउट गाइड और अन्य सहभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने तिरंगा लेकर शहर में देशभक्ति का ज्वार उमाड़ा और इस आयोजन को सफल बनाया।
रैली के शुभारंभ के दौरान, जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जिलेवासियों से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर पर तिरंगा फहराएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा, हमारी यह तिरंगा वाहन रैली स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व की तैयारियों को प्रोत्साहित करने और जिले में गर्व की भावना का संचार करने के लिए है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने भी स्वतंत्रता दिवस को गर्व और सम्मान के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा,हर घर पर तिरंगा फहराना और स्वतंत्रता दिवस को पूरी धूमधाम से मनाना हम सब की जिम्मेदारी है।
सीईओ शिवपाल जाट ने जानकारी दी कि सोमवार, 12 अगस्त को जनसहभागिता के साथ एक बड़ी तिरंगा दौड़, मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य भीलवाड़ा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामूहिक उत्साह और जोश को बढ़ावा देना है।