देश
छुट्टी मांगने का अपराध कर बैठा कांस्टेबल राजकिशोर हुआ अपमानित
जन एक्सप्रेस/सुनहरा।
लखीमपुर-खीरी। छुट्टी लेने पहुंचे कांस्टेबल राजकिशोर पर इस्पेक्टर मुसाफिर प्रसाद हुए आग बबूला बताते चलें डायल 112 के खीरी के इंस्पेक्टर मुसाफिर प्रसाद से छुट्टी लेने पहुंचे कांस्टेबल राज किशोर। छुट्टी का नाम सुनते ही इंस्पेक्टर मुसाफिर प्रसाद कांस्टेबल को देखकर एक दम आग बबूला हो गए और आपा खोते हुए उस कांस्टेबल को अनाप-शनाप बोलते हुए भाग जाने को कहा साहब छुट्टी दे दीजिए बेटी बीमार है। ऐसा कहना लगा बहुत बड़ा अपराध हो छुट्टी मांगना कायदे से भी कह सकते थे की छुट्टी नहीं मिलेगी लेकिन इतना आक्रोशित होना कि अपने सामने मानो उस कांस्टेबल को 1 मिनट भी देखना गवारा नहीं था। जिसको लेकर उसे ऑफिस से भाग जाने को बोला यह कहा जाओ उच्च अधिकारियों से छुट्टी मांगों जाकर। कांस्टेबल राजकिशोर का कहना है कि मेरी बेटी की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण मैंने 3 दिन की छुट्टी लिया है।लेकिन जैसे ही पता चला डायल 112 के ऑफिस में बैठे इंस्पेक्टर मुसाफिर प्रसाद को पता चला वैसे ही वह आग बबूला होते हुए राजकिशोर को गालियां भी दी। ऐसा प्रतीत हो रहा था छुट्टी मांगना चीढाने जैसा शब्द हो वह चिढ़ते हैं मुसाफिर प्रसाद लेकिन भैया यह विभाग है जैसा चल रहा है चलता रहेगा मामला वायरल हुआ तो उठा पुलिस विभाग विभाग को बचाकर मामले को शांत कराने में भी महारत हासिल किए हुए हैं।