लैंड जिहाद को लेकर कटघरा ग्राम के निकट पुलिस ने की कार्रवाई
बजरंग दल की टीम के साथ स्थानीय लोग कर रहे मौके पर निगरानी
बहराइच। बहराइच – हुजूरपुर मार्ग पर अवैध तरीके से मजार बनवाकर लैंड जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। क्षेत्रीय पत्रकार तथा समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह की सूचना पर बजरंग दल ने भी मामले का संज्ञान लिया तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ लैंड जिहादियों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। बजरंग दल की टीम तथा स्थानीय लोग मौके पर निगरानी कर रहे हैं।
समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि थाना रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत कटघरा कला गांव के प्राथमिक विद्यालय के बगल मस्जिद बनाने को लेकर लैंड जिहाद हो रहा था इसकी जानकारी उन्होंने भाजपा नेताओं को दी। मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के पश्चात जब इन नेताओं की व्यस्तता खत्म हुई तो गुरुवार को श्री सिंह ने इस लैंड जिहाद के प्रकरण पर पुलिस प्रशासन से बात की। जिस पर हुजूरपुर बहराइच मार्ग पर कटघरा ग्राम के निकट जो अवैध मजार और उस पर मस्जिद बनाने का षड्यंत्र चल रहा है ईंट आदि सामग्री भी जो एकत्र कर ली गई थी उसको प्रशासन ने सख्ती से हटवा कर मौके से जिहादियों को पुलिस गिरफ्तार भी कर ले गई है जिस पर प्रभावी कार्यवाही प्रशासन द्वारा अभी चल रही है।
सूचना पाकर बजरंग दल संयोजक अरविंद साहू को अपने साथियों सहित मौके पर भेज कर पूरी निगरानी बनाए रखने के लिए कहा है। इस कार्यवाही की पूरी निगरानी भी संगठन कर रहा है स्थानीय लोग भी इस संबंध में बराबर निगरानी कर रहे हैं और इस लैंड जिहाद के खड्यंत्र को संगठन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों का आह्वान किया कि वे सतर्कता बनाए रखें। संगठन क्षेत्रीय लोग इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं।






