देश
आदित्य ठाकरे का विस्फोटक दावा
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई में कहा कि उद्धव ठाकरे और मैं शिवसेना में विभाजन के लिए जिम्मेदार हैं। ठाकरे ने कहा कि हम उस दोष को लेते हैं। मैंने और मेरे पिता दोनों ने उन पर (विद्रोहियों पर) आंख मूंदकर भरोसा किया। हम उन्हें अपने लोग समझते थे। हमने सोचा था कि वे शहरी विकास जैसा एक विभाग देने के बाद भी डटे रहेंगे, जिसे पिछले 40-50 वर्षों में किसी अन्य मुख्यमंत्री ने नहीं छोड़ा है। हमें लगा कि हम उन पर आंख मूंदकर भरोसा कर सकते हैं और वे हमारी पीठ में छुरा नहीं मारेंगे।