देश
CBI ने पेश की चार्जशीट, पार्थ चटर्जी समेत 16 नामों का जिक्र
पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को एक शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआई द्वारा दायर आरोप पत्र में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया है। सीबीआई की चार्जशीट में कुल 16 नामों का जिक्र है। पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने जुलाई में गिरफ्तार किया था, जब उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के कई आवासों से लगभग 50 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए थे।