उत्तर प्रदेशप्रयागराज
धानतौल केन्द्रो व बीज भण्डार में अनियमितता को लेकर किसानों ने उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह को सौंपा ज्ञापन

जन एक्सप्रेस/प्रयागराज।
कोरांव विकास खण्ड में अनेक समस्याओं एवं विभागों के भ्रष्टाचार मामले में जिला पंचायत सदस्य पिन्टू चौबे एवं प्रमोद मिश्र पयासी सहित अन्य लोगों ने उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह को ज्ञापन सौपा।
उक्त ज्ञापन में विकास खण्ड पर स्थित कृषि गोदाम में हो रहे फसल के बीज वितरण में भारी भ्रष्टाचार धान क्रय केन्द्रों पर बिना धान तौल कराए व्यापारियों व बिचौलियों के माध्यम से अंगूठा लगाया जाना किसी भी साधन सहकारी समितियों पर गेहूं की बुआई हेतु किसानों को डीएपी खाद न मिलना सहित अनेक समस्याओं को लेकर और उनके जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देते समय उपजिलाधिकारी से ज्ञापन दाताओं ने कहा कि अगर उक्त विभागों के जिम्मेदारों में कोई सुधार न हुआ तो कार्यालयों में तालाबन्दी करने को वह बाध्य होंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से राजेश पाण्डेय अधिवक्ता यादवेन्द्र अहिर विन्ध्वासिनी शुक्ला राजा चौबे देवराज मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।